जिला होमगार्ड विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन की स्थिति में एसडीईआरएफ टीम व नवीन प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया
मंदसौर -जिला होमगार्ड कार्यालय में प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे सिविल डिफेंस वालंटियर अभियान में 125 सिविल डिफेंस वालंटियर को मुख्यालय के आदेशानुसार हवाई हमले के दौरान क्या क्या सावधानीया, सुरक्षा व सहयोग करने तथा बाढ़ आपदा के दौरान सिविल डिफेंस की भूमिका का विस्तृत जानकारी दी गई। इस आपदा प्रबंधन कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व जिला सेनानी श्री धरमराज वर्मा के दिशा निर्देश में संपन्न हुई इस आपदा प्रबंधन में प्लाटून कमांडर संदीप भंवर व समस्त एसडीईआरएफ टीम व नवीन प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया।
ये भी पढ़े – मंदसौर जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ का गठन नरेंद्र धनोतिया अध्यक्ष,प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष और शाहिद चौधरी सचिव मनोनीत