अवैध नौका रोकने गए नगर परिषद कर्मियों के साथ हाथापाई

अवैध नौका रोकने गए नगर परिषद कर्मियों के साथ हाथापाई

खंडवा

Shares

अवैध नौका रोकने गए नगर परिषद कर्मियों के साथ हाथापाई

मांधाता थाना प्रभारी को ओंकारेश्वर नगर परिषद सीएमओ ने लिखा पत्र।

ओंकारेश्वर में कोटि तीर्थ घाट एवं चक्र तीर्थ घाट पर नौका संचालन पर प्रतिबंध किया गया है उसके बावजुद नाविक नौकाओं को दौड़ा रहे है
अवैध नौकाओं के संचालन को लेकर निकाय को शिकायत प्राप्त हुई कि प्रतिबंध के बाद भी नाव पर यात्रियों को बिठाकर प्रतिबंध क्षेत्र मे घाट से सवारी को लाया और ले जाया जा रहा है तब नगर परिषद के कर्मचारी राकेश नायक एवं विक्रम सुले कोटी तीर्थ घाट पर पहुंचे वहां पर जब उन्होंने अवैध नाव पर 14 सवारी ले जाते हुए अंकित को रोका तो नाव मालिक बाबू एवं अंकित से विवाद हो गया नाव को जबरदस्ती ले गए
कर्मचारी ने घटना की जानकारी नगर परिषद सीएमओ को दी
नगर परिषद अधिकारी संजय गीते द्वारा थाना ओंकारेश्वर में कर्मचारीयो को भेज कर प्रतिबंधित क्षेत्र में नाव दौड़ा रहे नाविको की रिपोर्ट थाना मान्धाता मे करते हुए पत्र में लिखा कि अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर लगातार नगर परिषद राजस्व विभाग द्वारा अवैधानिक नाम पर कार्रवाई की जा रही है उसके बावजूद भी नाविको की मनमानी रुक नहीं रही।
अवैध नावों को लेकर एसडीएम महोदय के निर्देशन में कार्रवाई चल रही थी इसी को लेकर नाविकों ने नगर परिषद कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की जिसकी सूचना थाना मांधाता एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है

संजय गीते
सीएमओ ,नगर परिषद , ओंकारेश्वर

सीएमओ महोदय के निर्देशन में प्रतिबंधित क्षेत्र में नाव का संचालन रोकने के लिए गए थे जहां कुछ नाविक प्रतिबंधित क्षेत्र में नाव दौड़ा रहे थे जिन्हें रोका तो हम लोगों से अभद्र व्यवहार किया एवम् मारपीट की
सीएमओ महोदय के निर्देशन में थाना मांधाता में लिखित आवेदन दिया गया

ALSO READ -  अखंड सुहाग एवं खुशहाली की कामना को लेकर राणावत परिवार की महिलाओं ने किया गणगौर पूजन

राकेश नायक
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी
नगर परिषद ओंकारेश्वर

मिश्रीलाल कौहरे

ये भी पढ़े – सिकलसेल एनीमिया और थैलेसीमिया पर एनसीसी कैडेट द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *