जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न।

Shares

जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न।

विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राओ ने लिया प्रदर्शनी में भाग।

झांतला । राजेश शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला में जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल व हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने हस्त निर्मित मॉडल बनाकर विज्ञान के महत्व को प्रदर्शित किया गया।
उक्त विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में हाईसेकेंडरी के प्राचार्य श्री शांतिलाल धाकड़ जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़ वरिष्ठ शिक्षक भवानी राम मेघवाल, जम्मू कुमार जैन, सुंदरलाल धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, पंकज शर्मा, जनपद सदस्य मदनलाल धाकड़, युसूफ मंसूरी ,द्वारा मां शारदा की चित्र पर दीप प्रज्वलित व गुलाल अगरबत्ती लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा सूक्ष्मदर्शी ,लैपटॉप, स्टेथोस्कोप, शवसंन तंत्र, शुद्ध पानी का फिल्टर प्लांट, दिन-रात परिवर्तन, सौरमंडल ,जल चक्र, फेफड़े ,सौरमंडल ,
सेव अर्थ ,आहार, प्रकिया,मैजिक स्क्वायर, वर्ग वॉच आदि एक से बढ़कर एक विज्ञान आधारित मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए। जिसका अवलोकन वरिष्ठ शिक्षकों व अतिथियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के बारे में छात्र-छात्राओं द्वारा विस्तार से बताया गया ।इसके तहत एकल गीत, विज्ञान प्रदर्शनी, मॉडल, लघु नाटिका, विज्ञान एवं तकनीकी व सेमिनार आयोजित किया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से अतिथियों व शिक्षकों का मनमोह लिया हाई सेकेंडरी की सोनू पिता राकेश शर्मा ,मॉडल में प्रथम स्थान पर रही माध्यमिक विद्यालय की सुमित पिता सत्यनारायण प्रथम रही अर्चना पिता गोपाल राव,माध्यमिक विद्यालय की आशा पिता फारूक मोहम्मद मंसूरी, लघु नाटिका में माध्यमिक विद्यालय शेहनातलाई की छात्राएं प्रथम रही सेमिनार में रिंकू राठौर हाई स्कूल खेड़ा भनगोता प्रथम रही माध्यमिक विद्यालय की अर्चना धाकड़ प्रथम रही एकल गीत हाई सेकेंडरी की मनीषा और माध्यमिक विद्यालय की आशा प्रथम रही जिनको आगामी दिनांक को बी,आर,सी केंद्र जावद के लिए चयनित किया गया।
इस अवसर पर जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़ ने इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से समझाया वह आगामी तहसील स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए। अच्छे प्रदर्शन कर जन शिक्षा केंद्र झांतला का नाम रोशन करने की कहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद प्रतिनिधि वह पत्रकार राजेश शर्मा ने कहा कि आधुनिक व वर्तमान युग में विज्ञान अनिवार्य आवश्यकता है। विज्ञान के बिना मानव समाज अधूरा है। बिना विज्ञान के हम आदिमानव समान है। अतः हम विज्ञान का सदुपयोग कर आगे बढ़े आज कंप्यूटर, जहाज, वायुयान, वह कल कारखाने आदि जो भी है वह सब विज्ञान की देन है। हमने इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के टैलेंट व प्रतिभा को देखा है। महज इन्हें अच्छा तरासने वाले कारीगर की आवश्यकता है। तो यह प्रतिभाएं इस स्कूल का नाम जिले राज्य व देश में रोशन कर सकती है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक जम्मू कुमार जैन द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती सुमन जोशी आसाराम धाकड़ मोहनलाल नगर कमलेश लक्ष्कार सागर शर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे अंत में आभार अभिव्यक्ति जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़,द्वारा की गई

ALSO READ -  सुबह की शुरुआत अखबार पढ़ने से न हो तो दिन अधूरा लगता है-विधायक श्री दिनेश जैन

ये भी पढ़े – बरड़िया जागीर के शा. मा. वि. में स्वास्थ्य शिक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment