स्‍कूली बच्‍चों ने रैली निकालकर दिया स्‍वच्‍छता का संदेश

Shares

स्‍कूली बच्‍चों ने रैली निकालकर दिया स्‍वच्‍छता का संदेश

नपा ने स्‍कूली बच्‍चों को दी स्‍वच्‍छता संबंधी जानकारी

नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा एवं डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा श्री चंद्रसिंह धार्वे के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित के नेतृत्व में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के तहत नीमच शहर में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के साथ ही स्‍वच्‍छता जनजागरूकता अभियान निरंतर जारी है। अभियान के तहत पयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की टीम द्वारा ग्‍वालटोली स्थित शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय में स्‍कूली छात्र-छात्राओं व स्‍टाफ को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्‍टबिन में संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डालने और हानिकारक पौलिथिन का उपयोग नही करने संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान ग्‍वालटोली स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर नागरिकों को स्‍वच्‍छता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी तरह वार्ड क्र. 26 स्थित शासकीय बालक माध्‍यमिक विद्यालय में भी नपा द्वारा स्‍वच्‍छता गतिविधियां संचालित कर बच्‍चों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्‍वच्‍छता गतिविधियों के तहत पयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्‍याण समिति की टीम द्वारा वार्ड नंबर 26 में जन जागरूकता अभियान चलाया एवं दुकानदारों को कचरा ना जलाने एवं दुकान के बाहर कचरा ना फैलाने और कचरा गाड़ी में ही कचरा डालने की समझाइए दी एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देकर अपने शहर नीमच को सुंदर बनाने के लिए अनुरोध किया गया।
शहर में चल रहे इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए पयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की टीम द्वारा वार्ड नंबर 29 के रहवासियों तथा दुकानदारो को दुकान के बाहर कचरा ना फैलाने और कचरा न जलाने और कचरा हमेशा कचरा-वाहन में डालने की समझाइश के साथ ही रोको-टोको अभियान एवं गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने की समझाइश दी।

ये भी पढ़े – बजरंग व्यायाम शाला कुम्हार मौहल्ला वार्ड 14 में हर्ष उल्लास से पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा कर विधी विधान से हुई मुर्ति स्थापना

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment