यातायात पुलिस व आरटीओ द्वारा सुप्रीम कोर्ट गाईडलाईन अनुसार स्कूल बस चेकिंग

यातायात पुलिस व आरटीओ द्वारा सुप्रीम कोर्ट गाईडलाईन अनुसार स्कूल बस चेकिंग

नीमच

Shares

यातायात पुलिस व आरटीओ द्वारा सुप्रीम कोर्ट गाईडलाईन अनुसार स्कूल बस चेकिंग

दिनांक 01.07.24 को यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग नीमच की टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनुबडगुर्जर, सूबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा नीमच शहर के स्कूलों में जाकर स्कूल बसों को चेक करना प्रारंभ किया गया । इसी तारतम्य में आज ज्ञानोदय स्कूल पहुचकर स्कूल बसों की चेकिंग की गई ।
वर्तमान में सभी स्कूल चालू हो गए हैं बच्चों का स्कूल आना जाना बसो के माध्यम से होने लगा है ऐसे में स्कूल बसो के समस्त दस्तावेज पूर्ण होकर सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी अनुसार बसों में कैमरा, फायर अलार्म, पैनिक बटन, फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी गेट के साथ-साथ अन्य आवश्यक जो दिए हुए निर्देशानुसार है उनके अनुसार बसों को चेक किया गया । साथ ही छात्रों को लाने ले जाने हेतु स्कूल में जितनी बसें संचालित हो रही है उनकी लिस्ट भी यातायात पुलिस द्वारा स्कूल प्रशासन से प्राप्त की गई , बसो के समस्त दस्तावेज फिटनेस , परमिट, आदि चेक किए गए स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान प्रदीपजी पांडे से मिलकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन सौपी गई जिसमे दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बसों में पाई गई कमियो की पूर्ति कर गाइडलाईन का पालन करवाना सुनिश्चित करेगें ।
इसके साथ ही यात्री बसों के फिटनेस व दस्तावेज भी चेक किए गए उन्हें हिदायत दी गए कि वह निर्धारित सीमा में ही यात्रियों को बिठाएंगे वह समस्त दस्तावेज की पूर्ति कर यातायात के नियमों का पालन करेंगे ।

ALSO READ -  रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का पल महोत्सव के रूप मे मनाया

नोट – जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए , यातायात के नियमों का पालन कर यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे ।
यातायात पुलिस नीमच (म. प्र.)

ये भी पढ़े – स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी : श्रीमती चौपड़ा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *