सांवलिया सेठ का गंगेश्वर महादेव में स्वागत किया

Shares

नटखट नंदलाल कहे सुनो महाकाल

सांवलिया सेठ का गंगेश्वर महादेव में स्वागत किया

प्रतापगढ़ बंबोरी। भगवान श्री सांवलिया सेठ सोमवार को जब गंगेश्वर महादेव के दरबार में पहुंचे तो भक्तों ने भाव विभोर होकर नाचते गाते पुष्प वर्षा करते हुए भगवान श्री सांवलिया सेठ का गंगेश्वर परिसर में पलक पावडे बिछाकर स्वागत किया।इस दौरान महिला पुरुष बच्चे सभी भाव विभोर होकर आनंदित हो उठे। सवा सौ फीट गहरी गुफा में प्रवेश कर श्री सांवलिया सेठ और महादेव एक दूसरे के दर्शन कर मंत्र मुग्ध हो उठे और उनका भाव जाग उठा,उनका संवाद कुछ इस प्रकार रहा होगा…”नटखट नंदलाल कहे सुनो महाकाल,मंगला में मेरे संग तुमको जगाऊंगा।।
तो कर कर स्नान ध्यान मुख में दबा के पान, तुमको श्रृंगार की भबुत में लगाऊंगा।। तो कान्हा का पकड़ हाथ,फिर बोले भोलेनाथ,श्याम में तुम्हारे संग आऊंगा, मुरली की धुन जब छेडॉगे मीठी गोपाल, ताल से मिलाके ताल डमरु बजाऊंगा।। भगवान श्री सांवलिया सेठ और गंगेश्वर महादेव दोनों के मिलन को देखकर ग्राम वासी आनंद विभोर हो उठे। मंदिर मंडल विकास कमेटी के प्रवक्ता गोवर्धन आमेटा ने बताया कि इस दौरान मंदिर मंडल कमेटी द्वारा श्री साँवलिया सेठ और पुजारीयो का मंदिर मंडल द्वारा स्वागत किया गया। तथा महाआरती की गईl इस दौरान कमेटी के उपाध्यक्ष बगदीराम जनवा,पुष्कर धाकड़, सचिव किशन जनवा, गणपत माली,रमेश मुंदडा,हरीश गमोर,शांतिलाल धाकड़,गणपत धाकड़ बंबोरी रघुनाथपुरा सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ में 3 सिरफिरो ने स्विफ्ट कार से मचाया आतंक

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा आमचुनाव 2024 को लेकर ली बैठक
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment