पंछी बचाओ अभियान ने रक्तवीरों का किया भव्य सम्मान समारोह

Shares

पंछी बचाओ अभियान ने रक्तवीरों का किया भव्य सम्मान समारोह

मंदसौर। पंछी बचाओ अभियान के तहत एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन मंदसौर के एक निजी रेस्टोरेंट में किया गया, जिसमें डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले रक्तवीरों और रक्तदान संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मंदसौर के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी रक्तवीर शामिल हुए।

कार्यक्रम में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज सेवा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रक्तवीरों को मेडल, शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि समाज सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण भी है।

रक्तवीरों में दिखा उत्साह

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित रक्तवीरों में जोश और उमंग का माहौल देखा गया। सम्मानित रक्तवीरों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से उनका मनोबल बढ़ता है और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और गहरी होती है।

सेवा और समर्पण का संदेश

पंछी बचाओ अभियान के संस्थापक राकेश भाटी ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देते हैं।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, जिनमें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, पँछी बचाओ अभियान जिलाध्यक्ष अनिल कियावत, अनुयोग हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर योगेंद्र कोठारी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनय दुबेला, भाजपा मोर्चा उपाध्यक्ष महेश जूनवाल, समाजसेवी एवं नपा पार्षद सुनील बंसल, पत्रकार शैलेन्द्र सिंह राठौर, समाजसेवी नाहरू खा मेव, पंडित विष्णु शर्मा, समाजसेवी रमेश चन्द्रे, अज़ीजुल्लाह खा और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

इस आयोजन में द न्यूज़ टुडे और ठाकुर अर्जुनसिंह राठौर चैरिटेबल ट्रस्ट का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन नरेंद्र त्रिवेदी ने किया।

आयोजन के अंत में संयोजक अंकित बैरागी ने सभी रक्तवीरों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। सह संयोजक देवेंद्र राव ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियां जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है, तो हर चुनौती का समाधान संभव है।

ये भी पढ़े – ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की वारदात से किसान परेशान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment