जीवन अस्तित्व बचाए रखने के लिए पानी की बूंद-बूंद बचायें – श्रीमति भावसार
जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत नवांकुर संस्था के बैनर तले आम जन को जन जागरूक किया जा रहा है
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहा है जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला संमन्वयक श्रीमति तृप्ती बैरागी कें निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बैनर तले खिड़की माताजी मंदिर परिसर मे नवांकुर संस्था बाजखेड़ी एवं पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नौगांवा द्वारा सफाई कर आमजन को जन जागरूक किया गया। नवांकुर संस्था सचिव मंजु भावसार द्वारा बताया गय कि जल संरक्षण के इस अभियान से प्रदेश के भू-जल स्तर में सुधार आएगा। मानवता ही नहीं समूची प्रति का जीवन अस्तित्व बचाए रखने के लिए पानी की बूंद-बूंद बचाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर बानो बी, लाला भाई अजमेरी, रतनलाल चौहान, वरदिचन्द्र पंवार, फुलचन्द्र, राधेश्याम दोबड़ा, खिड़की माता मंदिर पुजारी एवं दर्शानार्थी की विशेष सहयोग रहा।
ये भी पढ़े – रामनवमी पर्व के पूर्व निकाली वाहन रैली, भगवा ध्वज लहराएं