दो साल पहले केंद्र सरकार से मिला हमारा पैसा भी नहीं दे रही राज्य सरकार
सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
18 जुलाई को विधानसभा का करेंगे घेराव
प्रतापगढ 12 जुलाई। राजस्थान सरपंच संघ ने आरोप लगाया कि दो साल पहले पंचायतों को देने के लिये जो राशि राज्य सरकार को मिली थी वो आज तक भी उनके खाते में नहीं पहुंची है इतना ही नहीं पिछले दो तीन वर्षों से राज्य वित्त आयोग ने भी पंचायतो को कुछ नहीं दिया जिसके चलते पंचायतो के आर्थित हालात पुरी तरह से चौपट हो चुके है, पंचायतो के सामान्य खर्च चलना भी मुश्किल हो गया है ।
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया को ज्ञापन दिया गया, मीणा ने बताया कि दो वर्ष पहले केंद्र सरकार ने पंचायतो को देने के लिए राज्य सरकार को चार हजार करोड़ रुपये दिये थे जिसमें नियमानुसार राज्य सरकार को अपनी हिस्सा राशि मिला कर पंचायतों को देने थे लेकिन सरकार ने आज दो वर्ष पूरे होने के बाद भी नही दिये, जिलाध्यक्ष मीणा ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी राशि स्टेट गवर्मेंट ने किसी अन्य मद में खर्च कर दी और आज हम अपनी ही राशि लेने के लिये 2 साल से भटक रहे है, इतना ही नही राज्य वित्त आयोग ने भी हमारे हिस्से के 6 हजार करोड़ रुपये व एसएफसी किश्त भी पिछले दो वर्षों से रोक रखी है जिससे हमें पंचायतो के सामान्य खर्च चलाने में भी परेशानी हो रही है, जिला अध्यक्ष मीणा ने अल्टीमेटम दिया की शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा राशि जारी नहीं की गई तो 18 जुलाई को समुचे राजस्थान के सरपंच जयपुर जायेंगे ओर विधानसभा का घेराव करेंगे, ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास की नई स्वीकृति निकाली जाये ओर मनरेगा में कार्य करने वालो की राशि भी बढ़ाई जाये ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य उदयलाल मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष जुंझार लाल मीणा, उपाध्यक्ष अलखाराम मीणा, रामलाल मीणा साखथली थाना, गोपाल मीणा सरिपिपली, पारसमल मीणा, कारूलाल मीणा सहीत जिले की सभी पंचायत समिति क्षेत्र के जिला व ब्लॉक पदाधिकारी व सरपंचगण उपस्थित थे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छायण पंचायत पिल्लू में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया