जिला चिकित्सालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधा रोपण
खण्डवा – श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले, आर. एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमें, डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. प्रमिला वर्मा, डॉ. विशाल आहके, डॉ. मनोज बालके व अन्य अधिकारियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए गए।
सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित ने बताया कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ एक नई प्रेरणादायक पहल है, इसका उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत लोग अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाते है। जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होता है, बल्कि मां के प्रति प्रेम प्रकट करने का एक सुंदर तरीका है।
ये भी पढ़े – इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने ओम्कारेश्वर में राजस्व अधिकारियों की ली बैठक