सांवरिया गौशाला कुंचड़ौद में धूमधाम से मनाई संक्रांति

सांवरिया गौशाला कुंचड़ौद में धूमधाम से मनाई संक्रांति

मंदसौर

Shares

सांवरिया गौशाला कुंचड़ौद में धूमधाम से मनाई संक्रांति

500 से अधिक गौवंश को कराया विशेष भोज, सभी ने बढ़-चढ़कर की गौ-सेवा

मन्दसौर। श्री सांवरिया गौशाला कुंचडोद में मकर संक्रांति पर्व बहुत धूमधाम से उल्लास उमंग के साथ मनाया गया। ग्राम वासियों द्वारा प्रातः काल से ही गौ माता को आहार कराया गया। चार क्विंटल लापसी के अतिरिक्त दलिया गुड आदि अन्य लगभग 10 क्विंटल खाद्य सामग्री का गौ माता को भोग लगाया गया।
खाद्य सामग्री के अतिरिक्त आसपास के गांवों से चार ट्रैक्टर ट्राली में हरी घास लाकर के गौ माता को आहार कराया। इस पुण्यशाली पवित्र कार्य में बाल, वृद्ध व विशेष कर युवाओं ने बहुत बढ़कर सहभागिता की। गौ माता को आहार कराने का यह क्रम शाम तक जारी रहा।
उल्लेखनीय है कि सांवरिया गौशाला में तीन बाड़ों में 500 से अधिक गौवंश है दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा और गौ माता पूजन के अतिरिक्त अन्य गोपाष्टमी आदि पर्वों पर भी गौ माता को आहार कराया जाता है इसके साथ ही गौशाला की एक पिकअप गाड़ी भी है जिसमें प्रतिदिन गांव से गौ माता के लिए ग्राम वासियों द्वारा बड़ी मात्रा में सब्जी को छोड़कर अपने घरों से बनाई अन्य शुद्ध भोजन सामग्री से गौ माता की प्रतिदिन सेवा हो रही है।
शिव धाम काशी में भागवत कथा के साथ ही श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरीया मंदसौर के कैलाशवासी हुए परम पूज्य स्वामी नित्यानंदजी द्वारा स्थापित इस गौशाला गौमाता के प्रति ग्राम वासियों के साथ ही आसपास के अन्य ग्राम वासियों की भी बड़ी श्रद्धा है। अपनी सामर्थ्य अनुसार सभी बड़ी श्रद्धा से इसमें सेवा देते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *