हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या उत्साहित व उल्लासित है सनातनी प्रेमी

Shares

हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या उत्साहित व उल्लासित है सनातनी प्रेमी

राम रथ की अगुवाई में आज निकलेगी भगवा  वाहन रैली

तिरंगे झंडे के साथ भारतमाता का रथ भी चलेगा साथ 

बुलेट चलाएगी मातृशक्ति की टीम

मन्दसौर । हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार नववर्ष (गुड़ी पड़वा) की पूर्व संध्या निकलने वाली विशाल भगवा वाहन रैली आज राम रथ की अगुवाई में नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी । तिरंगे झंडे के साथ भारत माता का रथ भी शामिल होगा  । वाहन रैली में मातृशक्ति की टीम भी बुलेट चलायेगी। शहर के प्रमुख चौराहों पर सनातन प्रेमी भगवा वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे । मंगलामुखी किन्नर गुरू अनीता दीदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी । 

बता दे कि 9 अप्रैल 2024, मंगलवार को हिन्दू व सनातन समाज अपना नववर्ष गुड़ी पड़वा त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनायेगा। 

हिन्दू उत्सव समिति के प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार हिन्दू उत्सव समिति नववर्ष गुड़ी पड़वा के एक दिन पूर्व आज भगवा वाहन रैली का आयोजन करता है। जिसमें तकरीबन 2 हजार की संख्या में दो पहिया व चौपहिया वाहन भगवा रैली में शामिल रहते है। 

इन मार्गों से गुजरेंगी वाहन रैली- हिंदू नववर्ष को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह वाहन रैली आज 8 अप्रैल 2024, सोमवार को सायं 4 बजे श्री विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गुप्ता समोसा चौराहा, बंटी पान चौराहा से रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड चौराहा, नयापुरा रोड़, वरूणदेव मंदिर, गणपति चौक, जनकूपुरा, वीर सावरकर मार्ग, मुंडी गेट चौराहा, घण्टाघर, बस स्टेण्ड होते हुए पुनः गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय पहुंचेगी जहां रैली समापन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि रैली के लिये एकत्रीकरण दोपहर 3.30 बजे से विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा, मंदसौर पर रहेगा । आयोजन समिति ने नगर के मुख्य चौराहों की भगवा झंडियों से सजावट की है। 

ALSO READ -  अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर निकाली रैली

नगर के सभी सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थाएं, समाज प्रमुखों एवं आयोजन समिति ने अपील की है कि वे हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या अपने-अपने संस्थानों की सजावट करें व वाहन रैली का भव्य स्वागत करें। हिन्दू उत्सव समिति, मंदसौर सभी नगरवासियों से इस वाहन रैली में उपस्थित होने की अपील करती है। 

ये भी पढ़े – ब्रज यात्रा में छाया उत्साह, खूब उड़ाया गुलाल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment