समता विद्यालय के छात्र आदित्य ने स्टेट स्तर पर छतरपुर में जीता रजत पदक अब खेलेगा नेशनल।

Shares

समता विद्यालय के छात्र आदित्य ने स्टेट स्तर पर छतरपुर में जीता रजत पदक अब खेलेगा नेशनल।

सरवानियां महाराज। स्टेट लेवल गोला फेंक स्पर्धा में सरवानिया के बालक ने न केवल रजत पदक जीता बल्की अब बालक नेशनल लेवल पर खेलेगा।
समता विद्यालय के छात्र आदित्य पिता रमेशचंद्र (मालावत)भील ने छतरपुर में आयोजित स्टेट लेवल गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर दुसरा स्थान हासिल किया है। आगामी दिनों में आदित्य मालावत स्कूल की और से नेशनल लेवल पर खेलेगा। इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक श्रीमती चंन्द्रकला हिम्मतसिंह जैन ने बधाई देते हुए कहा की छात्र की रुचि अनुसार उसको खेलने के लिए स्कूल द्वारा प्रोत्साहित किया जाता रहा है। छात्र आदित्य ने जो उपलब्धि हासिल की वो हमारे लिए गौरव का विषय है।

ये भी पढ़े – अठाना सीएम राइज विद्यालय में कम्पनी सचिव संस्थान के द्वारा छात्रों को टीप्स दिये गए।

Shares
ALSO READ -  कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश जी विजयवर्गी का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत!
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment