सेवा संवेदना और समर्पण की मिसाल : सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ  द्वारा उप जेल में पंखों की सौगात

सेवा संवेदना और समर्पण की मिसाल : सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ  द्वारा उप जेल में पंखों की सौगात

मंदसौर

Shares

सेवा संवेदना और समर्पण की मिसाल : सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ  द्वारा उप जेल में पंखों की सौगात

मंदसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में समाजसेवी प्रीती गौरव रत्नावत ने उप जेल में बंद कैदियों के लिए गर्मी से राहत दिलाने हेतु पंखों की व्यवस्था करवाई। यह कार्य सिर्फ सुविधा का नहीं संवेदनशीलता और मानवीयता का प्रतीक है। सर्वप्रथम सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सभी महिला कैदियों से मुलाकात कर  उनसे बातचीत की और महामंत्री  सारिका बाकलीवाल ने बताया की गर्म मौसम में जब हर व्यक्ति शीतलता की चाह रखता है, ऐसे में जेल में बंद जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना एक महान और प्रेरणादायक सेवा कार्य है। समाज का यह प्रयास यह दर्शाता है कि सेवा धर्म का सबसे सुंदर स्वरूप है , जहाँ भेद नहीं, केवल भाव होता है।इस नेक सेवा कार्य मै शसारिका बाकलीवाल, निधि गोधा, श्रीमती पुष्पा रांका, अनिता धींग, नमृता मित्तल, मनीषा बोहरा, किरण रांवका, दीपशिखा जैन, अलका जैन, तनुजा जैन, जुली दोषी, मधु कड़ावत,  ललिता मेहता सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा किए गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए उप जैल के जेलर पी के सिंह और राजेश विश्वकर्मा ने कहा महिला प्रकोष्ठ के इस पहल से यह सिद्ध होता है कि जब महिलाएं आगे आती हैं तो समाज में करुणा, परिवर्तन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

ये भी पढ़े –  भादवा माता घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह समपन्न

Shares
ALSO READ -  मनरेगा  योजना की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश कर रही है केंद्र की सरकार - महेंद्र सिंह गुर्जर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *