संत श्री ललितप्रभ जी के दो दिवसीय प्रवचन आज से होगे संजय गांधी उद्यान मंदसौर में

संत श्री ललितप्रभ जी के दो दिवसीय प्रवचन आज से होगे संजय गांधी उद्यान मंदसौर में

मंदसौर

Shares

संत श्री ललितप्रभ जी के दो दिवसीय प्रवचन आज से होगे संजय गांधी उद्यान मंदसौर में

मंदसौर। राष्ट्र – संत श्री ललितप्रभ जी एवं डॉ. मुनिश्री शांतिप्रिय जी अपने अल्प प्रवास के तहत मंदसौर आ रहे है। अपने अनुयायियों की विशेष मांग पर दो दिनों के प्रवचनों का लाभ मंदसौरवासियों को देंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि  मंदसौर के संजय उद्यान में राष्ट्र-संतों के दिव्य प्रवचन दिनांक 25 एवं 26 अप्रेल, 2025 रात्रि : 8 से 10 बजे तक होगे। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी स्व. श्री ज्ञानचंद जी चंदरदेवी पोखरना (रंगवाला) परिवार है। आयोजन समिति के दिलीप लोढ़ा, राकेश दुगड़, कमल कोठारी, अभय नाहटा प्रदीप जैन चंडवला, डॉ. अनिल बरडिया, विजय सुराणा, अभय चोरड़िया,अमित छिंगावत, महेश जैन तहलका, कपिल भंडारी, रितेश पोखरना, विजयेन्द्र फांफरिया, राजेश बोहरा, राजकुमार श्रीमाल ने नगर के जनता से आप सपरिवार दिव्य प्रवचनों में पधारकर लाभ लेने की अपील की  हैं।

ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

Shares
ALSO READ -  विश्व जनसंख्या दिवस अभियान 27 जून से 11 अगस्त तक
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *