नपा द्वारा स्वच्छता के हीरो अभियान अंतर्गत सफयिमित्रों ,स्वच्छता चैम्पियंस को किया गया  सम्मानित

नपा द्वारा स्वच्छता के हीरो अभियान अंतर्गत सफयिमित्रों ,स्वच्छता चैम्पियंस को किया गया  सम्मानित

मंदसौर

Shares

नपा द्वारा स्वच्छता के हीरो अभियान अंतर्गत सफयिमित्रों ,स्वच्छता चैम्पियंस को किया गया  सम्मानित

मंदसौर | स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर सफाई_अपनाओ_बीमारी_भगाओ अभियान का संचालन किया जा रहा है | निकाय द्वारा स्वच्छता के हीरो अभियान अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सफयिमित्रों,स्वच्छता चैम्पियंस को सम्मानित करना रहा | न0पा0 अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , सभापति स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, स्वच्छता ब्राण्डएम्बेसेडर श्री रामेश्वर मकवाना के निर्देर्शानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफयिमित्रों को कमला नेहरु विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बिलाल स्व सहायता समूह को झोला बैंक निरंतर संचालित करने हेतु भी सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम मे मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह,प्र०स्वा०अधि0 श्री हेमचंद शर्मा,श्री सौरभ काला व अधिकारीगण,स्व-सहायता समूह,सफाईमित्र व आम नागरिक उपस्थित रहे | आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारिया हेतु शासनादेश द्वारा निकाय क्षेत्र में आम नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाये जायंगे |

श्री सौभाग्यमल जी म०साo के 40 वें पुन्य स्मृतिदिवस पर 200 से अधिक एकासने हुए |
मंदसौर | स्थानक वासी जैन समाज में चातुर्मास के उपलक्ष में विविध आयोजन में होरहे है | इसी उपलक्ष में कल सोमवार को  श्री सौभाग्यमल जी म०साo के 40 वें पुन्य स्मृतिदिवस पर श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन शावक संघ नई आबादी के तत्वाधान में 200 से अधिक एकासने हुए परमपूज्य साध्वी जी श्री रमणीक कुंवर जी म०साo की पावन प्रेरणा एवं निक्षा में 200 से अधिक एकासने हुए | इस अवसर पर कमला बाई पूनमचंद नलवाया परिवार खानपुरा की ओर से एकासना करवाने का धर्मलाभ लिया गया इस अवसर पर स्थानक में श्री सौभाग्यमल जी म०साo के 40 वें पुन्य स्मृतिदिवस पर गुणानुवाद सभा का भी आयोजन हुआ | संचालन पवन जैन एच०एम० ने किया |

ALSO READ -  पहलवानी के लिये पहचाना जाएगा मंदसौर

ये भी पढ़े – जे शास्त्रों में वैध है वह करों, जो निषेध है वह कभी मत करों – स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *