स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, शिविर में 200 सफाईमित्र कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,
मंदसौर – कल नगर नगर पालिका परिषद् मंदसौर के द्वारा नपा में कार्यरत सफाईमित्रों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में लगभग 200 सफाईमित्रों (कर्मचारियों)का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इस शिविर में सफाईमित्रोंके स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें नि:शुल्क चिकत्सकीय परामर्श दिया गया तथा जरुरतमंद सफाईमित्रों की दवाईयाँ भी प्रदान की गयी | इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने किया | स्वास्थ्य शिविर में जलकर सभापति श्री निलिश जैन,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा सहित नपा के प्रभारी दरोगा एवं सफाईमित्रगण भी उपस्थित थर | इस शिविर में जिला चिकत्सालय के प्रदीप चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग की आशाकर्ताओं व अन्य स्टाफगणों ने भी सराहनीय सेवाएँ दी शिविर के उदघाटन अवसर पर सफाईमित्रों को शासन की विभन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी भी डी गयी |
नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा की नगर पालिका परिषद् ने सफाईमित्रों के स्वास्थ्य की ही नहीं अपितु उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए भी हर संभव कोशिश की है | सफाईमित्रों को शासन के नियमों के अनुसार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले | इसके लिए हमारी परिषद् निरंतर प्रयत्नशील है | कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रशेखर नागदा ने किया तथा आभार स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेशावर मकवाना ने माना,
ये भी पढ़े – स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर पेन्टिग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन