विश्व पर्यावरण दिवस पर साध्वी श्री प्रेम बाईसा संत श्री 1008 विरम नाथ महाराज ने गौशाला में पहुंचकर किया पौधारोपण

Shares

विश्व पर्यावरण दिवस पर साध्वी श्री प्रेम बाईसा संत श्री 1008 विरम नाथ महाराज ने गौशाला में पहुंचकर किया पौधारोपण

मोरवन:- विश्व पर्यावरण दिवस पर बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में चल रही भागवत कथा की वक्ता श्री प्रेम बाईसा व महंत श्री 1008 विरामनाथ महाराज ने मोरवन की आदिनाथ गौशाला पहुंचकर वृक्षारोपण किया साथ ही गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया साध्वी श्री प्रेम बाईसा ने कहा है प्रकृति का सम्मान करें, यह हमारा सनातन कर्तव्य है स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन। एक कदम पर्यावरण की ओर!
ईश्वर का हर सृजन पवित्र है,पर्यावरण को बचाना हमारा तप है।
इस दिवस पर संकल्प लें, धरती को स्वर्ग बनाएँ । प्रथम बार आदिनाथ गौशाला में पधारे महंत श्री 1008 वीरम नाथ महाराज व प्रेम बाईसा का साफा श्रीफल से आदिनाथ गौशाला संचालक श्री पत्रकार विमल जैन ने स्वागत किया वह गौशाला की विषय स्थिति से अवगत कराया। साथ ही विरामनाथ जी महाराज ने गौशाला की प्रशंसा करते हुए विमल जैन की पीठ थपथपाई।इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार जैन दिनेश अहीर विनोद जैन चंद्रेग जैन शांतिलाल जैन विपुल जैन आशीष बैरागी निखिल जैन सहित ग्रामिणो ने गो शाला में पौधा रोपण किया थे।

ये भी पढ़े – महाराणा प्रताप जयंती उपलक्ष्य में नवजाग्रति राजपूत सेवा संस्थान ने सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

Shares
ALSO READ -  अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किया जिला अध्यक्ष श्री रतन जी मालावत को सम्मानित !
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment