कुकडेश्वर समीपस्थ ग्रामसांकरिया खेडी पंचायत के के सरपंच मनोहर सिंह राठौर के सुपुत्र सचिन राठौर का नगर प्रवेश पर भव्य स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया गया
सचिन राठौर 8 माह की ट्रेनिंग पूरी कर सेना के जवान के रूप में ज्वाइन करने के पश्चात आप ग्राम सांकरिया खेडी़ पहुंचे ग्राम वासी एवं परिवार जनों के बीच सेना के जवान के रूप में पहुंचने पर सचिन राठौर का भव्य स्वागत किया गया आपकी नियुक्ति से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है ढोलढमाकों एवं बैंड बाजा के साथ पूरे नगर में जुलूस निकाला गया कुकड़ेश्वर नगर में भी आपका भवि स्वागत किया गया तथा बैंड बाजे ढोल ढमाकों के साथ नगर में जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरा स्थान स्थान पर सचिन राठौर का भव्य स्वागत किया गया
WhatsApp Group
Join Now
