श्रीमद् भागवत कथा में आज रुक्मणी विवाह
अठाना। राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर मेंढकी गांव के समीप स्थित श्री नाहर खोला हनुमान जी मंदिर पर 19 अप्रैल से धार्मिक आयोजन श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिवस कल बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की रासलीलाओं का वृतांत श्रवण अंचल के प्रमुख भागवत प्रवक्ता पंडित मदनलाल जी नागदा द्वारा उपस्थित श्रोताओं को कराया गया । श्रीमद् भागवत कथा में आज गुरूवार को रुक्मणी विवाह पर वृतांत सुनाया जाएगा और सुंदर झांकियों का आयोजन होगा ।इस कथा के दौरान धार्मिक संगीतमय धार्मिक भजनों पर श्रोताओं द्वारा नृत्य किया गया। भगवान श्री बालाजी के मंदिर परिसर इन दिनों धर्ममय वातावरण बना हुआ है । कथा श्रवण हेतु आसपास के अनेक गांवों से स्त्री पुरुष पहुंच रहे हैं । मेंढकी मैलाना मार्ग पर अरावली पहाड़ी की गोद में स्थित श्री नाहरखोला हनुमान मंदिर एक प्राचीन मंदिर है । यह धार्मिक आयोजन सभी ग्राम एवं क्षेत्रीय वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । कथा 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन 12 बजे से 4 :बजे तक श्रीमद् भागवत प्रवक्ता श्री मदन लाल जी नागदा के मुखारविंद से प्रवचन हो रहें है । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
ये भी पढ़े – विज्ञान मंथन यात्रा के लिए चयनित सैफिया हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ की छात्रा