संघ शताब्दी पर्व पर निकला आरएसएस का पद संचलन

Shares

संघ शताब्दी पर्व पर निकला आरएसएस का पद संचलन

मोरवन:-विजयदशमी व संघ शताब्दी पर्व के अवसर पर ग्राम मोरवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यो द्वारा विशाल पद संचलन निकाला गया जिसमें 119 से ज्यादा स्वयंसेवक ने कदमताल मिलाते हुए विशाल पद संचलन में भाग लिया। नन्हे व वरिष्ठ गणवेशधारी स्वयं सेवकों ने सभी को आकर्षित किया। इस दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पदसंचलन का स्वागत किया।पद संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।पद संचलन सुबह 10:00 बजे सरस्वती विद्या मंदिर मैदान से ध्वज प्रणाम व संघ प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ जो मोरवन के बस स्टेशन होते हुए गांव के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैदान पहुंचा, रजनीश शर्मा ने अंत में बौद्धिक दिया ।

Shares
ALSO READ -  अपर कलेक्टरश्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं एसडीएम ममता खेड़े ने भादवा माता में नवरात्रि मेला तैयारियों का जायजा लिया।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment