नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवं यातायात सप्ताह विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है। दिनांक 11 जनवरी 2024 को शहर के स्प्रिंगवुड स्कूल एवं नंबर टू स्कूल में बच्चों को पीए सिस्टम से जागरूक किया गया।
शार्ट मूवी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।
स्प्रिंगवुड स्कूल नीमच की बसों का भौतिक सत्यापन किया गया एवं दस्तावेज चेक किए गए जो की सही पाए गए।
इसके साथ ही आज दिनांक को लगभग 120 वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किया गया जिला परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया गया।
शहर के प्रमुख चौराहों फव्वारा चौक, मेसी शोरुम चौराहा, कमल चौक पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने वालों का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। हेलमेट पहनने वालों को गुलाब के फूल दिए गए।
आगामी दिनों में फवारा चौक से उन्हें वाहन चालकों को एंट्री दी जाएगी जिन्होंने सीट बेल्ट लगा रखा होगा इसके लिए जागरूक किया जा रहा है।
यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर के नेतृत्व में शानदार कार्यवाही की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
नीमच यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर ने आमजन से आवाहन करते हुए अपील की है कि चौपाइयां वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगे एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं।
नीमच की मुस्तैद जागरूक यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर ने आमजन से सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़े – कलेक्टोरेट में नियुक्ति पाकर खुश है दिव्यांग पवन एवं नवीन