जिले के अंदर लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे अफजलपुर रोड़ पर एक निजी यात्री बस की स्टेरिंग फेल होने से पेड़ से जा टकराई जिसमें बड़ा हादसा होते-होते बचा है। समय रहते जिले के परिवहन अधिकारी तत्काल ध्यान देवे और जिले के खटला बसौ के लाइसेंस और फिटनेस निरस्त करें नहीं तो ऐसे ही हादसे घाटीत होते रहेंगे
मंदसौर – मिली जानकारी के अनुसार आज जिले में लगातार सड़क हादसे घटित हो रहा है। वही आज शाम को मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरकन व खजुरी आंजना के बीच तेज रफ्तार एक निजी यात्री बस रोड़ से नीचे उतरकर एक पेड़ से जहां तक रही जिसमें कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। इस जानकारी मिली है। खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकल गया और पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच चल रही है। और भी जानकारी आने वाली इंतजार करें मंदसौर परिवहन अधिकारी जिले के द्वारा अंदर जितने निजी यात्री बसें चल रही है। उनके एक बार लाइसेंस और फिटनेस जरूर चैक कर लेवे ताकि ऐसे हादसे घटित नहीं हो
also read ~ सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता