प्रतापगढ़ के गांव पटेलिया एवं वीरपुर ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई शिविरों में पेयजल समस्या के निदान के लिए राजस्व मंत्री मीणा ने तुरंत प्रभाव से टैंकरों से पेयजल सप्लाई के दिए निर्देश
प्रतापगढ़ राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने “सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसुनवाई शिविरों के क्रम में आज सुहागपुरा पंचायत समिति के पटेलिया एवं वीरपुर में आयोजित जनसुनवाई शिविरों में पेयजल की समस्या लेकर आए स्थानीय निवासियों की तकलीफ को समझते हुए तुरंत प्रभाव से अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पानी के टैंकरों से पेयजल सप्लाई के निर्देश दिए इसके अलावा पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा बताई गई अन्य जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया एवं जटिल समस्याओं के भी त्वरित निदान हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि इन जनसुनवाई शिविरों में राजस्व मंत्री मीणा ने पिछले कई वर्षों से लंबित चल रहे राजस्व मामलों का भी हाथों-हाथ निस्तारण करवाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित मामलों सहित जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करवाई शिविर के पश्चात राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सृजन संस्था के कार्यालय का निरीक्षण कर उसके द्वारा सुहागपुरा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के साथ सुहागपुरा मंडल अध्यक्ष श्याम लाल मीणा उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा महामंत्री श्याम लाल मीणा तलाया श्याम लाल मीणा अचलपुर सरपंच प्यारी देवी मीणा सरपंच नगदीराम मीणा पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण वीडियो नानूराम मीणा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं विभागों के कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया