झन्या में इंद्रदेव को प्रसन्न करने हेतु आयोजित कलश यात्रा में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा हुए सम्मिलित
प्रतापगढ़ / जिले की कचोटिया ग्राम पंचायत पुल देवनारायण मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में आज प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में अच्छी बरसात एवं सुख शांति हेतु इंद्रदेव की कलश यात्रा निकालकर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि कार्यक्रम में 351 महिलाओं द्वारा मंशापूर्ण महादेव झन्या से गंगा कलश यात्रा प्रारंभ होकर श्री देवनारायण मंदिर पर संपन्न हुई इस कलश यात्रा में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी सम्मिलित हुए उनके साथ सुहागपुरा मंडल उपाध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा एवं पार्टी पदाधिकारी भी साथ रहे। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए हवन यज्ञ करवाया एवं देवनारायण भगवान की चौकी भी लगाई गई कलश यात्रा के पश्चात विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें श्री रामस्वरूप महाराज भारत माता मंदिर बांसवाड़ा नंदगिरी महाराज लाल शंकर गुरुजी खैर डबरा हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री जगदीश पुरी महाराज कचोटिया श्रीमती मोहिनी महाराज उपस्थित रहे कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए समाजसेवी प्रकाश पहलवान ने देते हुए बताया की जनजाति क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन से धर्म जागरण एवं संस्कारों स्मरण होता है।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया