सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये रिफलेक्टर रेडियम

सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये रिफलेक्टर रेडियम

नीमच

Shares

सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये रिफलेक्टर रेडियम

नीमच – सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से ट्रेक्ट्रर एवं ट्राली एवं भारी वाहनो पर रिफलेक्टर/ रेडियम लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पु‍लिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा वाहनों पर रिफलेक्टर लगाये जा रहा है ।
प्राय: देखने में आता है कि अंधेरे एवं सर्दियों में धुंध के कारण ट्रेक्टर ट्राली जैसे वाहनो पर पिछे रिफलेक्टर /रेडियम नही लगे होने से रात्री के दौरान अदृश्यता के कारण दुर्घटनाओ की संभावना अधिक रहती है । रिफलेक्टर लगाये जाने से वाहनो की विजीबिलीटी बढ जाती है जिससे अंधेरे एवं धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आवेगी । यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहनो पर रिफलेक्टर / रेडियम लगाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही वाहन चालको को “सडक सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश भी दिया जा रहा है एवं वाहन चालको व शहरवासियो से अपील की जा रही है कि वह यातायात के नियमो का पालन कर स्वंय सुरक्षित रहे व दुसरो को भी सुरक्षित रखे ।
यातायात पुलिस

ये भी पढ़े – चंद्रशेखर जायसवार वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ राजस्थान के प्रभारी नियुक्त !

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *