श्री डॉ. मिथिलेश जी नागर द्वारा ग्राम मोड़ी में चल रहा भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ

Shares

श्री डॉ. मिथिलेश जी नागर द्वारा ग्राम मोड़ी में चल रहा भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के जाने माने शोभाराम जी राठौर के पौत्र एवं राहुल राठौर के सुपुत्र रुद्र राठौर के मुण्डन संस्कार के उपलक्ष्य में आज दिनांक 2 मई शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से ही चल रहा ग्राम मोड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मैं श्री डॉ. मिथिलेश जी नागर जी के मुखारविंद से भव्य संगीतमय सुंदरकांड का पाठ जिसमे सुंदरकांड पाठ में चल रहे मधुर मधुर भजन जैसे -छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना ,एवं कीर्तन की है रात बाबा आज थाने अणो है पर कही महिला पुरुषो सहित भक्तजनो ने किया नृत्य । जिसके साथ ही ग्राम मोड़ी के संदीप जायसवाल द्वारा पांडाल में बैठे सभी भक्तजनों को करवाया जा जलपान दे रहे सभी भक्तजनों को अपनी सेवा । जिसके साथ ही सन्दरकाण्ड पाठ में आसपास क्षेत्र सहित -नीमच ,रावणरुंडी नेवड़ ,निपानिया ,ऊपरेडा, सेमली ,पालराखेड़ा ,मोड़ी ,सहित कही ग्रामीणजन उपस्थित हुये।

ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया

Shares
ALSO READ -  नीमच कलेक्‍टर ने सरोदा पटवारी को किया निलंबित
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment