ग्राम पालसोड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ ऐतिहासिक स्वागत, अंबिका रिसॉर्ट में हुआ बौद्धिक
पालसोड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल पालसोड़ा में भव्य ऐतिहासिक पथ संचलन नगर में रविवार को निकला, जहा जगह-जगह लोगो ने पुष्प वर्षा के साथ पथ संचलन का भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया, तो वही नगर पालसोड़ा दुर्गावाहिनी ने जगह जगह प्रमुख चौराहों पर गुलाब पुष्प वर्षा के साथ जय श्री राम के नारों से पथ संचलन का ऐतिहासिक स्वागत किया ! ग्राम पालसोड़ा के अंबिका रिसोर्ट मैदान प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान पर एकत्र हुए, जहा सभी एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय देते हुए धर्म ध्वज भी फहराया, जिसके बाद पथ संचलन रिसोर्ट से प्रारंभ होकर ग्राम पालसोड़ा के प्रमुख मार्ग बस स्टेंड, नई आबादी, राठौर मोहल्ला होते हुए नीम चोक, पटेल मोहल्ला, होते हुए मेन रोड से पुनः वापस रिसोर्ट संघ स्थल पर पहुंचे, पथ संचलन के समापन पर संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख वैभव ओझा ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया, पथ संचलन में स्वयंम सेवक कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान वाद्य घोष की धुन बजाकर चल रहे थे। सभी कार्यकर्ता फुलपेंट और सफेद शर्ट पहने थे।, संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन हरखियाखाल चौकी सुरक्षा हेतु पूरी तरह मुश्तेद थी !
योगेश बैरागी
ये भी पढ़े –सिंगोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 कैंप शिविर का आयोजन हुआ