भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रांगोली एवम चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Shares

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रांगोली एवम चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रंगोली प्रतियोगिता में सबसे कम आयु वर्ग में दृष्टि शर्मा प्रथम और प्राची पाराशर रही द्वितीय

नीमच। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में गुरुवार को भगवान श्री परशुराम महादेव मंदिर परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सकल ब्राह्मण समाज की मातृशक्ति, पुरुष एवं बालक बालिकाएं सम्मिलित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक पूनम पाराशर, दीप माला पाराशर, नीरज पंत एवम संजय व्यास ने बताया कि अलग-अलग समूह में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष, 13 से 21 वर्ष और उससे ऊपर की मातृशक्ति ने भाग लिया ।

रंगोली प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम दृष्टि शर्मा, द्वितीय प्राची पाराशर, 13 से 21 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम वैभवी पाराशर, द्वितीय अवनी सहारिया रही। ओपन ग्रुप आयु वर्ग में प्रथम निशा शर्मा ,द्वितीय उषा तिवारी रही। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष की आयु में प्रथम दृष्टि आचार्य, द्वितीय ध्रुव शर्मा और तृतीय वाणी शर्मा 13 से 20 वर्ष में प्रथम निधि पाराशर, द्वितीय रागिनी शर्मा, और तृतीय ध्रुव मेहता रहे। 1 मिनट प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम दृष्टि शर्मा, द्वितीय हर्षित शर्मा और तृतीय राघव शर्मा, 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम नंदिनी शर्मा, द्वितीय शेफाली शर्मा, और तृतीय वैभव शर्मा रहे। ओपन आयु वर्ग में प्रथम प्रीति पाराशर, द्वितीय गुणबाला तुगनावत एवम तृतीय संध्या व्यास और ज्योति शर्मा रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भावना पंत एवं हिमांशु माधव जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित शैलेष जोशी, परशुराम महादेव मंदिर अध्यक्ष योगेश पंत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विद्या त्रिवेदी, विजय तिवारी, एड दिलीप शर्मा, पंकज पारीक, इंजी राजेश चतुर्वेदी,अरुण आर सी शर्मा,सुभाष तुगनावत, महेंद्र त्रिवेदी, अशोक मेहता, मधु चतुर्वेदी, गुणबाला तुगनावत,प्रीति पाराशर, ज्योति शर्मा, आरती मेहता, प्रमिला जोशी सहित समाज की मातृशक्ति एवम विप्रबंधू उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर श्री जैन ने किया जावद क्षेत्र के विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का आकस्मिक निरीक्षण 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment