अनुसुचित जाति जन जाति आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के स्वागत में मंदसोर में रैली और ज्ञापन रविवार 29 सितंबर को

Shares

अनुसुचित जाति जन जाति आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के स्वागत में मंदसोर में रैली और ज्ञापन रविवार 29 सितंबर को

सकल वाल्मीकी समाज एवं वंचित समाज द्वारा रविवार को वर्गीकरण समर्थन रैली एवं ज्ञापन का किया जाएगा आयोजन

मंदसोर: सकल वाल्मीकी समाज एवं वंचित समाज द्वारा रविवार 29 सितंबर को सर्वोच्य न्यायालय द्वारा दिए गए अनुसुचित जाति जन जाति आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के स्वागत में समर्थन रेली एवं महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर मंदसोर श्रीमती अदिति गर्ग को ज्ञापन दिया जावेगा। वाल्मीकी एवं वंचित समाज ने बताया की 01 अगस्त 2024 सर्वोच्य न्यायालय के 6/1 के सम्मानजनक फैसला दिया गया है जो आरक्षण में वर्गीकरण के अन्तर्गत कोटे में से कोटा एवं हम वंचित को 50% देकर वंचित समाज को हिस्सेदारी दी गई। इसके तहत वाल्मीकी एवं वंचित समाज, सामाजिक एवं शेक्षणिक रूप से समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके एवं सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व मिले ताकि वाल्मिकी एवं वंचित समाज के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, एस.पी. एवं प्रथम श्रेणी अधिकारी आदि बन सके। इस फैसले को लेकर वाल्मीकी एवं वंचित समाज सर्वोच्य न्यायालय को धन्यवाद ज्ञापित करता है। इस हेतु मंदसौर जिले के वाल्मीकी एवं वंचित समाज एक जुट होकर आरक्षण में वर्गीकरण तत्काल लागु हो कि  मांग को समर्थन रैली और ज्ञापन देगा‌। 29 सितंबर रविवार सुबह 9 बजे जिलेभर से सकल वाल्मीकी समाज एवं वंचित समाज से मातृशक्ति भाई, बहन एवं युवा बड़ी संख्या में डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौराहा पर एकत्रित होकर एक जुटता का परिचय देते हुए अपने अधिकार के लिये समर्थन रैली निकालेंगे। रैली कि शुरुआत डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा माल्यार्पण के साथ होगी जो की बड़े बालाजी बस स्टेण्ड, दयामंदिर रोड़ होती हुई गांधी चौराहा पर आमसभा में परिवर्तित होगी। इसके पश्चात् जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

ये भी पढ़े –दावत गोल्ड लाइफ प्रोग्राम के अंतर्गत एक्सपर्ट मार्ट ने जीती हीरो एक्सट्रीम बाइक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment