राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को रेगर समाज का प्रतिनिधित्व मंडल जयपुर पहुंच कर आगामी 23 मई का सामुहिक विवाह सम्मेलन का दिया निमंत्रण।
रेगर जाग्रति विकास एसोसिएसन (पंजिकृत) के प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान ने जताया आभार
दिलीप चौहान/देवली कलां। रैगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी बर के अध्यक्ष लूणाराम तंवर के नेतृत्व में करिबन दो दर्जन समाज बंधुओं के प्रतिनिधि मंडल द्वारा को राजस्थान सचिवालय जयपुर पहुंच कर आगामी 23 मई 2024 को ग्राम पंचायत बर में रेगर समाज 21 जोड़े का सामूहिक विवाह समारोह रेगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी बर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा समारोह में राजस्थान मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण दिया गया रेगर समाज के मुख्य कार्यकर्ता मोहनलाल जाटोलिया मेघडदा ने बताया कि रेगर समाज के अध्यक्ष लुणाराम तंवर के नेतृत्व एवं वरिष्ठ प्रतिनिधी मण्डल में प्रोफेसर डॉक्टर माणक चन्द सिंगारिया उपाध्यक्ष अर्जुनलाल सिंघानिया सचिव ऐडवोकेट श्यामलाल सिंगारिया कोषाध्यक्ष केशुलाल तुनगरिया नेमीचंद नवल कुशालपुरा ऐडवोकेट घनश्याम सिंगारिया गिरी जो सोमवार को जयपुर मे राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थानीय जैतारण विधायक एवं मंत्री अविनाश गहलोत, एवं अखिल भारतीय रेगर महासभा (पंजिकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नवल को आगामी 23 मई 2024 को होने वाले रेगर समाज के 21 जोड़े का सामूहिक विवाह समारोह में रेगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी बर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण दिया गया इस दौरान रेगर समाज के अध्यक्ष लूणाराम तंवर प्रोफेसर डॉक्टर माणकचंद सिंगारिया उपाध्यक्ष अर्जुनलाल सिंघानिया गिरी सचिन ऐडवोकेट श्यामलाल सिंगारिया जैतारण कोषाध्यक्ष केशुलाल तुनगरिया राकेश बाकोलिया बलाडा खीयालाल सिंगारिया समाज सेवी नेमीचंद नवल कुशालपुरा समाज सेवी उमेदचंद रायपुर समाज सेवी जगदीश रायपुर ऐडवोकेट घनश्याम सिंगारिया गिरी विशनाराम आसरलाई बाबूलाल चौहान ब्यावर भाजपा के प्रदेश संगठन में प्रदेश मंत्री श्रीमती स्टेफी चौहान सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों मोजुद थे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया