नीमच आबकारी दल एवं पुलिस थाना बघाना द्वारा छापेमार कार्यवाही कर 450 किलो महुआ लहान और 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की

नीमच आबकारी दल एवं पुलिस थाना बघाना द्वारा छापेमार कार्यवाही कर 450 किलो महुआ लहान और 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की

नीमच

Shares

नीमच आबकारी दल एवं पुलिस थाना बघाना द्वारा छापेमार कार्यवाही कर 450 किलो महुआ लहान और 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की

अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब संग्रहण, अवैध परिवहन एवम अवैध विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18/04/2025 को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एन. पी. सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक दीपक अंजना नेतृत्व में जिला आबकारी दल द्वारा नीमच ग्राम अमावली महल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर लगभग 450 किलो लहान तथा 15 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग धाराओं में कुल 2 प्रकरण दर्ज किये गए है।
आज बरामद मदिरा निर्माण सामग्री और मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 49000 रुपए है।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक पंकज राठौर, आबकारी आरक्षक विष्णु यादव, बलवंत भाटी , हंसराज बिलवाल , विलास डगीया सराहनीय योगदान रहा । जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़े – मोहम्मद रईस हुसैन पटवा राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त !

Shares
ALSO READ -  रतलाम पुलिस को मिली सफलता
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *