खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई छापामार कार्यवाही

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई छापामार कार्यवाही

खरगोन

Shares

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई छापामार कार्यवाही।

खाद्य सामग्री विक्रेता प्रतिष्ठानों से 11 नमूने एकत्र किए।

आमजन को शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 18 जनवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिले के उन स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की आकास्मिक जांच की और खाद्य सामग्री के 11 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत 18 जनवरी को खरगोन शहर में दुध एवं दूग्ध से बने खाद्य पदार्थो के डेयरी प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वैष्णवी दूध डेयरी, भवासार मोहल्ला खरगेान से खाद्य पदार्थ दूध एवं घी का नमूना, सांई शक्ति एवरफ्रेश सनावद रोड खरगेान से पनीर, गौरव दूध डेयरी सनावद रोड खरगेान से दूध, मावा एवं घी, एमपी दूध डेयरी छोटी मोहन टाकीज खरगेान से दूध,पनीर एवं घी तथा अम्बीका दूध डेयरी बी.टी.आई रोड खरगेान से दूध एवं घी का नमूना सग्रंहित किया है। इन प्रतिष्ठानों से 11 नमूने संग्रहित कर, जॉच के लिए राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जॉच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 के तहत वैद्याानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में समस्त जगह विशेष अभियान चलाकर दुध एवं दूग्ध से बने खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आरआर सोंलकी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एन.एस.सोंलकी उपस्थित थे।

ALSO READ -  सोमयज्ञ हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने का है : नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – मां नर्मदा की जयंती में असमंजस की स्थिति बनने पर संतों ने लिया निर्णय।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *