सिंगोली:- पूज्य मुनिश्री का हुआ थडोद नगर से मंगल विहार, दिगम्बर मुनिराज चाहे कड़ाके की सर्दी हो गर्मी या बारिश बगेर किसी मौसम कि परवाह किए बिना आगे कि और विहार करते है आज अधिकांश क्षेत्रों मे जहा बारिश व बर्फीर्ली हवाओं के बीच आज थडोद नगर मे विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षित व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज का एकमाह से अधिक समय तक नगर मे धर्म प्रभावना करते हुए 9 जनवरी मंगलवार को दोपहर को मंगल विहार झांतला कि ओर हो गया मुनिश्री के विहार के दोरान सिंगोली थडोद झांतला व अन्य नगरों के समाजजन साथ मे चल रहे है वही समाज के पारस जैन ने बताया कि मुनिश्री का सिंगोली में भव्य चातुर्मास सम्पन्न होने के बाद आसपास के गांवों मे धर्म प्रभावना हेतु विहार चल रहा है वही आगामी 16 जनवरी को मुनिश्री के सानिध्य में धार्मिक नगरी बेगु राजस्थान में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन किला मंदिर मे भव्य वार्षिक महोत्सव मुनिश्री के सानिध्य में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – अथवा खुर्द मेंश्रीमदभागवत कथा का चौथे दिन