केंद्र क्रमांक 76 पर हुआ प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन
नीमच – शासन प्रशासन द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2025 से एस आई आर के तहत संपूर्ण देश भर में चलाए जा रहे एस आई आर आयोजन के दोरान मध्य प्रदेश के नीमच जिले के नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 15 में भाग संख्या 76 के बी एल ओ ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर घर-घर जाकर वार्ड वासियों को एस आई आर की जानकारी से अवगत कराते हुए पूर्ण रूप से सभी के एस आई आर फार्म भरवाए गए जिसमें शासकीय कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक एवं आमजन भी सहयोगी बने रहे उक्त एस आई आर के आयोजन के बाद आज केंद्र क्रमांक 76 पशु चिकित्सालय नीमच में वार्ड वासियों एवं राजनीतिक व समाज सेवियों की उपस्थिति में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ !
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 के बी एल ओ राहुल बामनिया, नगरपालिका कर्मचारी वार्ड क्रमांक 15 के प्रभारी विकास सरसवाल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा नागदा,ज्योति जाटव, भाजपा समर्थक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, पूर्व पार्षद विनोद बोरीवल,पार्षद राकेश सोनकर, दयाल बोरीवाल, दीपू जयसवार,अमन जायसवार, रामवीर जयसवार व वार्डवासी एंव महिला मातृशक्ति उपस्थिति रही !
