पौधा रोपण महाअभियान अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने 1205 पौधे रोपित किए

Shares

पौधा रोपण महाअभियान अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने 1205 पौधे रोपित किए

मंदसौर – लोक निर्माण विभाग द्वारा ‘‘पौधा रोपण महाअभियान‘‘ के तहत सम्पूर्ण प्रदेश में 1 जुलाई को एक साथ एक लाख पौधा रोपण का लक्ष्य तय कर, वृहद पौधा रोपण किया गया। इसी कडी में लोक निर्माण विभाग संभाग मंदसौर द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें 11 पौधे रेस्ट हाउस एवं ऑफिस कार्यालय में 525 पौधे लगाये गये एवं 10 मार्गो पर 680 पौधे लगाये गये। इस प्रकार कुल 1205 पौधे लगाये गये।

ये भी पढ़े – शिवना शुद्धिकरण की सफलता जनसहयोग और संकल्प की जीत है – विधायक विपिन जेन

Shares
ALSO READ -  यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर एक्शन मोड़ में,बसों सहित वाहनों पर कार्यवाही,
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment