विश्व मलेरिया दिवस पर जन जागरूकता रैली का निकाली गई
मंदसौर – विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित जन जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान एवं सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनील कांत गुलेरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जन जागरूकता के इस अभियान में रैली में मुख्य रूप से मंदसौर शहर की स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं, जीएनएम छात्राएं, मिरेकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्र सम्मिलित रहे। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ मलेरिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन एवं अन्य संकाय चिकित्सक भी उपस्थित रहे। रैली के दौरान लोगों में मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव संबंधी नारे लगाए गए। साथ ही पोस्टर एवं तख्तियों द्वारा मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी प्रदर्शित की गई
ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर श्री राघव शक्तावत दे रहे 20 व्यक्तियों को रोजगार