विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित हुई जनजागरूकता रैली
खण्डवा – विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले में विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि गुरूवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर व दादाजी वार्ड में जागरूकता रैली निकालकर ‘‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर व्यक्ति की शान‘‘ नारे के साथ में संदेश दिया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी रैली व बैठक लेकर परिवार नियोजन की जानकारी देत हुए छोटे परिवार का महत्व बताया गया। जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण माह में निश्चित सेवा दिवस के तहत आज पुनासा में 27 महिलाओं की नसबंदी की गई। इस दौरान गणेशगंज पार्षद श्री वेद प्रसाद मालाकार, आशा व अन्य नागरिक मौजूद थे।
‘‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान‘‘ के तहत् गुरूवार को गणेश तलाई संजीवनी क्लीनिक परिसर में डॉ. रश्मि कौशल एवं पार्षद श्री वेद प्रसाद मालाकार एवं स्टॉफ के द्वारा पौधारोपण किया गया। स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वस्थ वातावरण जरुरी है, इसलिए अपने घर, कार्य स्थल या किसी भी स्थान पर पौधारोपण अवश्य करें।
ये भी पढ़े – ग्राम मांडला में निःशुल्क वितरित की जायेगी दवाईयाँ