राष्ट्रीय सेवा योजना का जनजागरूकता अभियान

Shares

राष्ट्रीय सेवा योजना का जनजागरूकता अभियान

रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम दुधलाई में आयोजित विशेष शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने ग्राम दुधलाई में भोर की पहली किरण के साथ ही प्रभात फेरी निकाली जिसमें “उठ जाग मुसाफिर अब भोर भई ” की धुन पर गांव में भ्रमण किया। तत्पश्चात श्रमदान अंतर्गत गाँव की नालियों में से गंदगी पत्थर पन्नी बाहर निकाल कर जल निकास मार्ग को स्वच्छ बनाया। प्लास्टिक मुक्त अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन, विद्यालय परिसर से लेकर दुधलाई चौराहा रामपुरा रोड़ तक सड़क मार्ग प्लास्टिक पन्नी मुक्त बनाया। गाँव मे रैली निकालकर नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकने, मतदाता जागरूकता , नागरिक अनुशासन, प्रकृति संरक्षण सम्बंधित नारे लगाए। गाँव मे भ्रमण कर ग्रामीणों को स्वच्छ स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं विभिन्न जनलाभकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता
श्री देवेंद्र मिश्रा सहायक शिक्षक शा. मा.वि. दुधलाई का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर शिक्षित बनने तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की डॉ.अर्चना आर्य ने की। कार्यक्रम का संचालन
स्वयंसेवक कपिल धनगर ने किया एवं आभार कृष्णा आर्य ने माना। उक्त गतिविधियों में सरपंच प्रतिनिधि श्री श्यामलाल धनगर का पूर्ण सहयोग मिला एवं महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी श्री उदयभान सिंह यादव एवं सतवीर सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
गतिविधियों के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – अरावली गौशाला को बैरागी परिवार द्वारा लिफ्टिंग मशीन भेंट

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment