टेक्सटाइल फैक्ट्री के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी
मोरवन में डलने जा रही टेक्सटाइल फैक्ट्री के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा किसान नेता राजकुमार अहीर पूरणमल अहीर सहित ग्रामीण धरने पर बैठे रहे।ग्रामीणों द्वारा एक ही बात कही गई कि यह भूमि लीज निरस्त की जाए । यह भूमि चरणोट की भूमि है साथ ही फैक्ट्री के आसपास विद्यालय हॉस्पिटल गौशाला बांध बना हुआ है हम इस भूमि लीज का विरोध निरंतर जारी रहेगा जब तक भूमि लीज निरस्त न हो जाती। प्रदर्शनकारी अरविंद जाट ने बताया कि जब तक फैक्ट्री लीज शासन निरस्त नहीं करता जब तक हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा कल हम एक आवेदन कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत कर उन्हें भी अवगत कराएंगे साथ ही पोस्टकार्ड अभियान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के नाम चलाया जाएगा जिसमें मोरवन सहित 20 गांव से हजारों पोस्ट कार्ड भेज कर हम फैक्ट्री के विरुद्ध हमारा विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे