परियजना अधिकारी ने एनआरसी का किया निरीक्षण

Shares

परियजना अधिकारी ने एनआरसी का किया निरीक्षण,

खण्डवा – महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पुनासा श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी ने गुरूवार को एनआरसी पुनासा का निरीक्षण किया। इसी दौरान बच्चों के हाल-चाल भी पूछे गए और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने एनआरसी में भर्ती सभी बच्चों की माता (पालनकर्ता) की काउंसलिंग भी की गई, उन्हें 14 दिन तक एनआरसी में रहने की समझाइए दी गई। परियोजना अधिकारी श्री सोलंकी ने एनआरसी संचालक एचडी से बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और 120 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 14 दिवस की प्रोत्साहन राशि के संबंध में जानकारी भी ली। बच्चों को फल खिलौने का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण की पूर्ण सुविधा मिले और सभी बच्चे स्वस्थ रहे।

ये भी पढ़े – आयुष्मान भारत योजना धर्मेन्द्र के लिए बनी वरदान, धर्मेन्द्र का निःशुल्क हुआ पैर का उपचार

Shares
ALSO READ -  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जीरन द्वारा विजयादशमी पर्व पर निकला भव्य पथ संचलन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment