शासकीय महाविद्यालय जीरन में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत कार्यक्रम संपन्न
प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निदेशन में दिनांक 5 अक्टूबर को महाविद्यालय में मध्यप्रदेश वन विभाग के शासनादेश अनुसार वन विभाग टीम रेंज नीमच के साथ मिलकर वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दिनांक 1 से 7 अक्टूबर के तहत निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, व प्रो. रणजीत सिंह। चन्द्रावत द्वारा मुख्यमंत्री एवम् वनमंत्री के संदेश का वाचन कर्यक्रम कद दौरान किया गया साथ ही कर्यक्रम के पश्चात वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में वन विभाग रेंज नीमच के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर बी.एल. गहलोत, सब रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर आशीष प्लास, वनरक्षक अर्पित शर्मा, अब्दुल सलाम आदि अधिकारीगण की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निबध प्रतियोगिता कई विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें क्रमश वंशिका कुंवर प्रथम, लक्ष्मी माली द्वितीय, कुमकुम टॉक तृतीय स्थान पर रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में क्रमश कुमकुम टॉक प्रथम, प्रीति कुंवर द्वितीय, रेखा कुंवर तृतीय स्थान पर रही। साथ ही रैली का आयोजन किया गया जो कॉलेज प्रांगण से होती हुई नगर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई वापस महाविद्यालय में समापन किया गया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने वन एवम् वन्यजीवो के सरक्षण के प्रति एक आम व्यक्ति के विचारो में जागरूकता लाना प्रमुख उद्देश्य था। कार्यक्रम समिति सदस्यगण डॉ.नानुराम नर्गेश, डॉ. बाला शर्मा, प्रो.रितेश कुमार चौहान, डॉ. रामधन मीना, डॉ. शीतल सोलंकी एवम् समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने प्रदान की।
ये भी पढ़े – उप वन मंडलाधिकारी ने कोज्या वन परिक्षेत्र का किया निरीक्षण