पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित, पोषण प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Shares

पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित, पोषण प्रदर्शनी का किया अवलोकन

सरवानिया महाराज ! बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 01 पर सेक्टर पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गतिविधियो के माध्यम से पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्या अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। पोषण माह की जानकारी देते हुए विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मिशन पोषण 2.0 के तहत मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा। इस वर्ष का आयोजन आठवाँ पोषण माह है, जिसमें राज्य, जिला, परियोजना और आंगनबाड़ी स्तर तक सामुदायिक सहभागिता से थीम-आधारित गतिविधियाँ संचालित हो रही है। इस दौरान सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती आभा पाटीदार ने पोषण माह में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही जिले में होने वाले नवाचार के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, मंडल उपाध्यक्ष भूपेश देवड़ा सहित श्रीमती पवन राठौड़, श्रीमती चंदनबाला जैन, श्रीमती सुमन दमानी, श्रीमती गीता पाल, श्रीमती मीना पाल, श्रीमती नसीम बानो, श्रीमती दुर्गा मेंंघवाल आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

ये भी पढ़े – अखिल भारतीय धनगर पूर्बिया समाज मालवा मेवाड़ की बाहरा खेड़ा पंचायती महासभा का विशाल आयोजन हुआ सम्पन्न

Shares
ALSO READ -  सिंगोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 कैंप शिविर का आयोजन हुआ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment