प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार चौहान हुए सम्मानित !
नीमच – सर्वधर्म प्रेमी गरीब वर्गों के मसीहा समाज सेवी क्षेत्रों में निरंतर अग्रसर रहते हुए शासन प्रशासन की सभी जनहितैषी योजनाओं कि जानकारी से आमजनों को अवगत कराने एवं ज्ञान के मंदिर ज्ञान मंदिर लाॅ कॉलेज के प्रोफेसर हम सभी के मार्गदर्शक सुख दुख के साथी डॉक्टर नवीन चौहान प्रोफेसर लॉ कॉलेज ज्ञान मंदिर के अवतरण दिवस पर कई राजनीतिक व हिंदू संगठन एंव राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ के पदाधिकारीगण ओर समाज सेवीयो ने नया बाजार भोजू चोराहे पर साफा बांध पुष्प माला पहनाकर सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल मिठाई खिला बधाई शुभकामनाओ के साथ सम्मानित किया !
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, केसरिया हिंदू वाहिनी के संभाग प्रभारी चंदप्रकाश (मोमू) लालवानी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव,गोरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विशाल धेंधट,विक्रम घेंघट,राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ के जिला महामंत्री दीलीप लालवानी, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, खान साहब, शुभम् चौहान, गोपाल सोनकर, बबलू यादव, बिन्नू लालवानी,लोकेश खरे,गब्बर यादव सहित कई साथीगण उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – प्रशासन ने भाटखेड़ी खुर्द में देव स्थान की 5.47 हेक्टेयर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त