जिंदगी को हां और नशे को ना कहे- प्राचार्य ममता यादव
नशा मुक्ति पर स्कूली के बच्चों से चर्चा की एवं ली शपथ
नीमच – नीमच सामाजिक नवांकुर संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउण्डेशन द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नोडल अधिकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं संस्था संरक्षक डॉ.संजय जोशी के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत दूरदरसी के ग्राम अमावली महल के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में संस्था अध्यक्ष अनूपसिंह चौधरी द्वारा विद्यार्थियों के लिए नशमुक्त्ति पर चर्चा की गई एवं सभी बच्चों को संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ममता यादव ने कहा कि जिंदगी को हां और नशे को ना कहें! शिक्षक श्री विनोद शर्मा,श्री विजय सिंह राजावत,श्रीमती ज्योति राठौड़,श्रीमती खुशबू लोधा ने भी बच्चो को नशा एवं नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी द्वारा दी गई।
जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर व्दारा गुरूवार को महागढ़ में शाला परिसर के पास स्थित दुकानों से तंबाकू सामग्री हटाई गई है।
ये भी पढ़े – पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन पिपलियामंडी में आज