प्रधान जिला न्‍यायाधीश श्री राजपूत ने किया जिला जेल का निरीक्षण

प्रधान जिला न्‍यायाधीश श्री राजपूत ने किया जिला जेल का निरीक्षण

नीमच

Shares

प्रधान जिला न्‍यायाधीश श्री राजपूत ने किया जिला जेल का निरीक्षण

नीमच- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत ने जिला जेल नीमच का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश, कैदियों के बैरकों में पहुँचे और वहाँ उपस्थित बंदियों से चर्चा कर उनके खान–पान, प्रकरणों की प्रगति तथा जमानत संबंधी स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिए।

     प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजपूत ने जेल में मुलाकात कक्ष, महिला बैरक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष तथा रसोईघर का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने निरुद्ध बंदियों को लीगल एड डिफेंस काउंसिल (LADC) प्रणाली के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आपराधिक मामलों के लिए डिफेंस काउंसिल की एक समर्पित टीम कार्यरत है। अतः जिन बंदियों के निजी अधिवक्ता नहीं हैं, वे अपने प्रकरणों की पैरवी डिफेंस काउंसिल के माध्यम से करवा सकते हैं। उन्होंने बंदियों को निर्णय उपरांत समय पर उच्च न्यायालय में अपील दायर करने के लिए भी प्रेरित किया।

     इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अंकित जैन, जेल अधीक्षक श्री एम.के. चौरसिया एवं जेल स्टाफ उपस्थित था। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने दी है। 

Shares
ALSO READ -  महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक राशि संग्रहित कर, प्रथम स्‍थान हांसिल करने पर  नीमच जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा सम्मानित
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *