प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से  गीताबाई बनी सफल उद्योगपति 

Shares

सफलता की कहानी

”स्‍वावलम्‍बी महिला, सशक्‍त राष्‍ट्र”

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से  गीताबाई बनी सफल उद्योगपति 

स्‍वय का उद्योग स्‍थापित कर दूसरों को भी दे रही रोजगार 

नीमच – कहते है खुद पर भरोसा हो तो कुछ भी असंभव नही है। कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिलता है नीमच की महिला उद्योगपति श्रीमती गीता बाई सुतार का उन्होने स्‍वंय का उद्योग स्‍थापित कर  अपनी लगन और मेहनत से अपना नाम कमाया है। पहले वह गृहणी के रूप में घर का काम काज करती थी। अब  पीएमईजीपी योजना का लाभ लेकर खुद का पी.व्‍ही.सी पाईप निर्माण व पीवीसी आयटम निर्माण का कारखाना स्‍थापित अच्‍छी आमदनी प्राप्‍त कर रही है ।उन्‍होने खुद को  उद्योगपति के रूप में तो स्थापित किया है । साथ ही अन्य पांच लोंगों को भी रोजगार दे रही है। 

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में अनेक योजनाएं चलाई है, जिसमे से एक योजना है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम। जिसका उद्देश्य  सूक्ष्म उद्योग की स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है। जिसमे हितग्राही को विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये से अधिक और व्यवसाय, सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के लिए कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो, उन्‍हें ऋण पर 35% तक की सब्सिडी भी मिलती है। 

नीमच की श्रीमती गीता बाई सुतार ने इस योजना का लाभ लेकर 22 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर नीमच में पी.व्‍ही.सी. पाईप एवं पीव्‍हीसी आयटम निर्माण का उद्योग स्‍थापित किया है ।इस पर उन्‍हो शासन से 5.50 लाख का अनुदान भी मिला है ।उनके इस कारखाने में 5 अन्‍य लोगों को भी रोजगार मिला है।

ALSO READ -  सरवानिया में कुपोषित बच्चों को पोषण महा अंतर्गत फूड बास्केट का किया वितरण

      प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभाविंत श्रीमती गीताबाई सुतार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर न केवल स्‍वंय सफल उद्योगपति बनी है, साथ ही वह अपने उद्योग में अन्‍य युवाओं को भी रोजगार उपलब्‍ध करवा रही है।इसके लिए वह प्रधानमंत्री जी को धन्‍यवाद दे रही है   

ये भी पढ़े – सरवानिया महाराज में भाजपा ने मनाई रानी अहिल्या बाई की जयंती

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment