श्री बाबा रामदेव मंदिर पर पुजारी का एकाधिकार मनमर्जी से होती पुजा पाठ, अव्यवस्थाओं का बोलबाला, कलेक्ट्रेट पहुंचे श्रद्धालु दिया ज्ञापन
सरवानिया महाराज । गुरुवार को करीब बारह सो वर्ष पुराने ऐतिहासिक बाबा रामदेव मंदिर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं पुजारी की मनमर्जी को लेकर सरवानिया के श्रृद्धालु बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर बाबा रामदेव मंदिर पर हो रही अव्यवस्थाओं व मंदिर पुजारी के एकाधिकार को लेकर कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा । श्रद्धालुओं ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया की सरवानियाँ महाराज में श्री बाबारामदेव जी का मंदिर होकर न केवल यह मंदिर भौगौलिक एवं धार्मिक दृष्टि से अति प्राचीन एवं महत्वपूर्ण मन्दिर है। समूचे भारत वर्ष में स्थित श्री रामदेव जी के तीन मंदिर में से यह दुसरे स्थान का मंदिर है। यंहा भादवी बीज पर मंदिर से जाने वाली ध्वजा रूणिजा के मंदिर पर विशेष रूप से चढ़ाई जाती है। यह मंदिर अति प्राचीन एवं धार्मिक आस्था का केन्द्र है जिसके संबंध में निवेदन है कि यह कि श्रीमान यहा के पुजारी द्वारा मंदिर संबंध में पुजा पाठ एवं भुमि को लेकर एकाधिकार भावना समझी जाकर सेवा पुजा में अपनी मन मर्जी एवं हठधर्मिता व श्रद्धालुओं के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। श्रीमान यहा पर मंदिर पर पूजा पाठ की आरती आदि की कोई समय सारणी नहीं है। मंदिर पर आने वाले ले श्रद्धालुओं को यहा पर दर्शन एवं महत्व की स्वष्ट जानकारी की व्यवस्था नहीं है ओर कोई भी श्रृद्धालु जन यहा आता है तो उनको पुजारी के द्वारा गाली ग्लोच की जाती है। और यहां किसी को आने भी नहीं देते हैं। साथ ही पुजारी ओर उसका भाई व उसकी धर्मपत्नि श्रद्वालुओं से दुव्यवहार करते हैं। यह कि श्रीमान यह समुचे भारतवर्ष की श्री बाबारामदेव जी का एक महत्वपूर्ण एवं चमत्कारिक मंदिर है। किन्तु यहा पर रख रखाव एवं विकास की उपेक्षा के साथ मंदिर पुजारी की आचार व्यवहार के चलते यह आम जनमानस की आस्था से दुर हो रहा है। कलेक्टर महोदय से अनुरोध करते है कि इस मंदिर का उचित संज्ञान लेकर यहां पर सामान्य रूप से मंदिरों पर होने वाली व्यवस्था जैसे पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, केमरे, लाईट आदि के साथ निर्धारित समय सारणी के साथ मंदिर विकास का उचित प्रबंधन करने की कृपा करावें ताकि न केवल यहां पहुचने वाले श्रद्वालुओं में आस्था वृद्धि हो बल्कि नगर हित में पर्यटन एवं विकास को उचित स्थान मिल सके। ज्ञापन के दौरान कानसिंह राणावत, कारूलाल खाती, राहुल पाटीदार, विनोद मेघवाल, ओमप्रकाश खाती, अनिल खाती, जितेंद्र राणावत , तेजमल टांक सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे। कलेक्टर नीमच के बाद जावद एसडीएम को भी दिया ज्ञापन श्रृद्धालुओं ने मंदिर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर को भी ज्ञापन की कापी सोप कर कार्यवाही की मांग की है।