धारडी श्री तिलस्वां नाथ मंदिर में ढाई किलो चांदी के आभुशण भेंट किये

Shares

धारडी श्री तिलस्वां नाथ मंदिर में ढाई किलो चांदी के आभुशण भेंट किये वैदिक मंत्रों चार के साथ अभिषेक कर भगवान भोलेनाथ के सताई श्रृंगार के लिए शुद्ध चांदी के जलरी( कलश) त्रिशूल मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष को सोपा भीलवाड़ा निवासी रिटायर पूर्व थाना अधिकारी गनश्याम पांडे की सवर्गीय धर्म पत्नी शान्ति देवी की शमर्ती में और गनश्याम पाण्डे का पूरा परिवार दर्शन कर भगवान को भोग लगाकर परसादी वितरण किया मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष महा मंत्रि मांगी लाल धाकड व भोले नाथ के धर्म परेमी उपस्थित थे

ये भी पढ़े – रामपुरा महाविद्यालय में पुलिस का महिला सुरक्षा व्याख्यान

Shares
ALSO READ -  वर्तमान में शिक्षा बेहतर हासिल करने वालों का भविष्य उज्जवल- श्री पुरोहित।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment