सावन माह की तैयारियां तेज़, तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में गर्भ गृह हुआ सुविधाजनक … श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ज्योतिर्लिंग के सामने लगा कांच बदला … अब स्पष्ट दिखाई देंगे महादेव … सीधे जल अर्पित करने पर लगी रोक…
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में आगामी 22 जुलाई से भगवान शिव के अति प्रिय सावन माह की शुरुआत होने वाली है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में तैयारियां तेज हो गई है। मंदिर ट्रस्ट ने गर्भ गृह में ज्योतिर्लिंग के सामने लगे कांच को बदल दिया है, जिससे अब श्रद्धालुओं को भगवान के स्पष्ट दर्शन हो सकेंगे। बता दें, कि ज्योतिर्लिंग का सावन माह के चलते श्रद्धालु सीधे जल अर्पित करने पर पाबंदी लगा दी गई है। वही लंबे समय से लगा कांच धुंधला हो गया था, जिसे मंदिर ट्रस्ट ने बदल दिया है। अब शिवभक्तो को बड़ी सरलता से भगवान स्पष्ट दिखाई देंगे
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – गर्भपात अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न